Friday 12 April 2019

Oppo reno 10x vs Oppo reno standard edition






चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo बुधवार को अपनी रेनो सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लेकर आया है। कंपनी ने चीन में Oppo Reno 10x Zoom और Oppo Reno standard edition लॉन्च किए हैं। जहां रेनो 10x जूम में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है, वहीं रेनो स्टैंडर्ड एडिशन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों ही फोन्स अपने आप में खास हैं और अलग स्पेसिफिकेशंस के साथ उतारे गए हैं। आइए देखें, दोनों में क्या अंतर मिलता हैं और कौन best है,


Display

oppo reno 10x जूम में 6.65 इंच का ऐमोलेड नॉच-लेस फुल-स्क्रीन HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 2340X1080 पिक्सल है। Oppo Reno standard edition में भी नॉच-लेस फुल स्क्रीन एचडी+ 6.4 इंच डिस्प्ले दिया गया है। फोन्स को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है

prosesser

Oppo reno 10x जूम में जहां स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है, वहीं Oppo Reno standard edition में यूजर्स को क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है।

Storage

Oppo reno 10x में 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसका 6GB/256GB और 6GB/128GB वेरियंट भी अवेलेबल है। Oppo Reno standard edition में भी पिछले फोन की तरह ही 8GB/256GB के टॉप वेरियंट के अलावा 6GB/256GB और 6GB/128GB मिलते हैं।

Android version

दोनों ही स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड 9 पाई आधारित कलरओएस 6 स्किन पर चलते हैं।

Camera

Oppo Reno 10x Zoom में 48 mp + 8 mp+ 13 mp का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा जिसमें Sony IMX586 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। रियर में मौजूद दूसरा कैमरा 8 mp का है और यह 120 जिग्री वाइड ऐंगल लेंस के साथ आएगा। वहीं फोन का तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इस कैमरे में 10x जूम के साथ पेरिस्कोप स्टाइल टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में शार्क फिन डिजाइन वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, Oppo Reno standard edition की बात करें तो इसमें 48MP+5MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Battery

Oppo Reno 10x Zoom में 4065 mAh बैटरी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्ज सपॉर्ट करती है। वहीं, Oppo Reno standard edition फोन की बैटरी 3,700 mAh है जो 18W रैपिड चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

Prize

Oppo Reno 10x Zoom के 6GB/128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 41,000 रुपये) और 6GB/256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,499 युआन (करीब 46,000 रुपये) है। वहीं बात करें इसके 8GB/256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की तो इसकी कीमत 4,799 युआन (करीब 49,500 रुपये) रखी गई है।

इसके अलावा, Oppo Reno standard edition के 6GB/128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,999 युआन (करीब 31,000 रुपये) और 6GB/256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,299 युआन (करीब 34,000 रुपये) है। वहीं बात करें इसके 8GB/256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की तो इसकी कीमत 3,599 युआन (करीब 37,000 रुपये) रखी गई है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home